[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत अति संवेदनशील नक्सली गतिविधी क्षेत्र चुनचुना पुन्दाग, पचपेड़ी, भुताही मोड़ एवं बंदरचुंआ के मध्य IED लगे होने की सूचना लगातार मिल रही थी, पुलिस ने 7 नग IED और तार बरामद की। नक्सली बड़े वारदात को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू  के निर्देशन पर 19 दिसम्बर से एक विशेष नक्सल आपरेशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम द्वारा तैयार किया गया था जिसमें ग्रामीणों के लिये पुब्दाग एवं आस-पास के गांव के किसानों के धान उठाने वाले वाहनों के आने-जाने हेतु रोड़ की मरम्मत कराना एवं LED का पता लगाना उद्देश्य था। 19 दिसम्बर को इस अभियान के तहत् थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत भुताही मोंड़ तक सफलता नहीं मिली।

20 दिसम्बर को भुताही मोड़ के करीब 15 किमी आगे सुरक्षात्मक ढंग से सर्चिंग करने पर पहाड़ी में विद्युत वायर दिखने की सूचना मिली। मौके पर तलाशी में विद्युत वायर जमीन में छुपी व दबी हालत में ग्रामीणों के आवागमन के रोड़ तक बिछी हुई मिली। जिसका उद्देश्य माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का था जिसके पश्चात सर्चिंग टीम द्वारा पूरी सावधानी से I.E.D तलाश किया गया एवं सतर्कता बरतते हुए निकाला गया। कुल 07 नग IED बरामदगी की कार्यवाही की गयी।

इस अभियान में सीआरपीएफ D.I.G. व्ही.राजू, D.C. अजय कुमार A.C. सोहन लाल चौधरी, A.C. राम बहादुर, निरीक्षक रूपेश कुन्तल एक्का, सहायक उप निरीक्षक 1, आरक्षक 30, B.D.S. टीम प्रभारी मंजीत सिं,ह 03 जवान एवं जे.टी.एफ. से 07 का बल कुल 39 बल तथा सीआरपीएफ 62वीं बटालियन केडी. एवं जी कम्पनी समेत कुल 250 का बल सचिंग अभियान में शामिल थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!