बलरामपुर। प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के अवसर पर बलरामपुर जिले के केंद्रों पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल एवं जिला सहसंयोजक डॉ. राकेश गुप्ता व जिला मंत्री संजय सिंह की उपस्थिति में मनाया गया। 
इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आम लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से PMJAY की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को किया गया। उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों के दाम बाजार मूल्य से कम कीमत पर आम लोगों को उपलब्ध हो रही है।डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड व फार्मा कंपनी की दवाइयों के मुकाबले सस्ती है प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलतः जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है। ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम दर पर उपलब्ध है साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। इस औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाइयां आम नागरिकों को बाजार भाव से 60 से 70% कम कीमत पर मिलता है डॉ. गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कहीं भी आम लोगों के द्वारा शुरुआत किया जा सकता है इसके लिए सरकार 2.5 लाख रुपए का अनुदान देती है। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, अरुण केशरी, मण्डल अध्यक्ष रामानुजगंज  शर्मीला गुप्ता, शैलेश गुप्ता, अजय यादव सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!