नई दिल्ली, एएनआई एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा को जानो पहल के तहत पार्टी मुख्यालय में भारत में राजदूतों और उच्चायुक्तों सहित मिशनों के प्रमुखों के एक समूह के साथ बातचीत की।
‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम श्रृंखला का एक हिस्सा
पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 14 देशों के मिशन प्रमुख सोमवार शाम को भाजपा मुख्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्जिन दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ बातचीत की। यह बातचीत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम ‘भाजपा को जानो’ पहल की श्रृंखला का एक हिस्सा है।ज्ञात हो कि भाजपा स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा ने विशेष रूप से विदेशी दर्शकों को संबोधित करने के लिए नई पहल ‘भाजपा को जानो’ की शुरुआत की। उस दौरान दुनिया के 13 देशों के मिशन प्रमुखों के साथ बातचीत की थी।भाजपा भविष्य में भी विदेशी राजनयिकों के छोटे समूहों के साथ इस तरह की बातचीत जारी रखना चाहती है। विभिन्न देशों के राजनीतिक दलों के साथ प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान की भी नियत समय में योजना बनाई जा रही है। पार्टी ने ‘भाजपा को जानो’ पहल के तहत अपनी ऐतिहासिक यात्रा, विचारधारा, संरचना और चल रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने राष्ट्र निर्माण में भाजपा और उसकी सरकारों के इतिहास, संघर्षों, सफलताओं, विचारधारा और योगदान के बारे में विस्तार से बताया। वह विशिष्ट अतिथियों के प्रश्नों का भी जवाब दिया। इसके बाद जनसंघ और भाजपा के सफर को दर्शाने वाली एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी कार्यक्रम के दौरान दिखाई गई।इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, पार्टी के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथवाले, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और पार्टी के कुछ अन्य नेता भी बातचीत के दौरान मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!