बलरामपुर।बलरामपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार गाज गिरता नजर आ रहा है। एक सप्ताह के भीतर 3 भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।वही रामानुजगंज निवासी भाजपा जिला मंत्री अरुण कुमार केशरी ने दूसरे का जमीन को अपना बताकर बिक्री के एवज में साढ़े छह लाख रुपए एडवांस लेने के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक रामानुजगंज निवासी 30 वर्षीय  आशीष उर्फ मंटू गुप्ता पिता उदय प्रसाद गुप्ता ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 11 निवासी 58 वर्षीय भाजपा जिला मंत्री अरुण कुमार केशरी पिता राधेश्याम केशरी ने 31 अक्टूबर 2019 को लरंगसाय चौक अरुण कुमार केशरी की दुकान पर रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित भूमि ख.नं.1464/11 रकबा 18 डिसमील जमीन का 53 लाख रूपए में रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 09 आलोक गुप्ता पिता नन्दलाल गुप्ता के माध्यम से बिकी हेतु सौदा हुआ था। अरुण कुमार केशरी ने वार्ड नम्बर 13 में दूसरे का जमीन को अपना बताकर सौदा किया था। अरुण कुमार केशरी ने एडवांस के एवज में  6 लाख 50 हज़ार रुपए ले चुका था। जमीन का शेष राशि रजिस्ट्री कराते समय देने का बात हुआ था। उक्त भूमि पर वर्तमान में ध्रुव ठाकुर एवं उनके परिजनो का कब्जा है। अरुण कुमार केशरी ने हेरा फेरी कर अपने चाचा विजय केशरी के नाम से करा लिया था जबकि विजय केशरी की भूमि पीछे में था जिस पर अन्य ग्रामीणों का कब्जा है। उक्त भूमि पर विजय केशरी एवं अरूण कुमार केशरी का कब्जा नहीं है। जब ध्रुव ठाकुर को यह पता चला कि उसकी जमीन को दिखाकर अरूण कुमार केशरी 53 लाख रुपए में बिक्री कर दिया है और एडवांस के एवज में अग्रिम राशि ले लिया है। तब ध्रुव ठाकुर अपने जमीन का नक्शा सुधार करने हेतु तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है जो लंबित है। इसके बाद आशीष गुप्ता बोला कि आपके जमीन का विवाद बढ़ता जा रहा है आप मुझे दुसरा जमीन दे दीजिए या मेरा पैसा वापस कर दीजिए। इस पर अरुण कुमार केशरी बोला कि तुम धैर्य रखो मैं जमीन पर कब्जा करके आपको रजिस्ट्री करूंगा। धीरे-धीरे समय बीतता गया और कोई निराकरण नहीं हुआ। अपना दिया हुआ एडवांस 6 लाख 50 हजार रुपए मांगने लगा जिस पर वह टाल मटोल करने लगा और पैसा वापस नही किया। पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार केशरी के विरुद्ध धारा 420 के तहत केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वही जिले में और दर्जनो भू माफ़िया सक्रिय हो कर धोखाधड़ी किए है पुलिस खंगाल रही है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!