बेमेतरा। बेरला ब्लॉक साजा थाने के अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा के सरपंच बलराम पटेल बेला भाजपा मंडल अध्यक्ष भी हैं। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे  दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाटन जा रहे थे इसी दौरान गांव के ही युवक दिलीप पटेल अपनी गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। इसके बाद बलराम पटेल ने उसे गाड़ी हटाने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने कहा कि जो नल जल योजना के तहत पाइप डालने के लिए सड़क खोदा गया है उसे तत्काल बंद करवाओ उन्होंने कहा कि शासन की योजना है और शासन ने इसे खुदा है पाइप डालने के बाद इसे विभाग के द्वारा बंद किया जाएगा लेकिन उसने गाड़ी हटाने से मना कर दिया और गुस्से में आकर वही सड़क को काट कर रखे गए सीमेंट के पत्थरों से बिरला भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलराम पटेल के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट आई और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गए इसके बाद आसपास के लोगों तत्काल उन्हें साजा थाने ले गए जहां उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया। वहीं बलराम पटेल ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के चलते उन्होंने हमला किया है मैंने उनके परिवार के लोगों को दो बार चुनाव में हराया है इसके चलते और राजनीतिक द्वेष रखते हैं इसी के चलते मेरे ऊपर प्राणघातक हमला किए है।वही साजा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बलराम पटेल के रिपोर्ट पर दिलीप वर्मा के विरुद्ध धारा 294, 506 बी 323 व दिलीप वर्मा की रिपोर्ट पर बलराम पटेल के विरुद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत पंजीबद्ध किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!