नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र पहुंच गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

संसद सत्र के दौरान आमतौर पर हर मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है। हालांकि, पिछले सप्ताह बैठक नहीं हुई थी।15 नवंबर (बिरसा मुंडा के जन्मदिन) को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा के लिए भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया। पहले ये बैठक संसद भवन परिसर में होनी प्रस्तावित थी। आडिटोरियम में जारी मरम्मत कार्य के चलते बैठक स्थल बदलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, चुने गए नए बैठक स्थल का अपना महत्व है क्योंकि यह केंद्र बीआर आंबेडकर के नाम पर है जिनकी सोमवार को पुण्यतिथि थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!