[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एजेंसी। अगर आपने मध्य प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दी है और अब आप रिजल्ट की राह देख रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी अपडेट है। एमपी बोर्ड दसवीं रिजल्ट तिथि को लेकर परेशान न हों। MPBSE यानी कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) ने 10वीं परिणाम जारी करने की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश बोर्ड मैट्रिक नतीजे आज जारी किए जाएंगे। अब ऐसी स्थिति में एमपी बोर्ड दसवीं के छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं।
10वीं की परीक्षा में इतने 10 लाख परीक्षार्थी शामिल
एमपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों की कुल संख्या: 17.5 लाख
कक्षा 10 के लिए छात्रों की संख्या: 10.5 लाख
कक्षा 12 के लिए छात्रों की संख्या: 7.5 लाख
एमपी बोर्ड परीक्षा केंद्र: 3586
मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की संख्या: 30,000
एमपी बोर्ड इस बार हाईस्कूल परिणाम घोषित करने के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा। इसके तहत कोरोना की वजह से लगे ब्रेक के बाद इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के टॉपर्स की सूची रिलीज की जाएगी। बता दें कि पिछले साल कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं लेकिन इस बार स्थिति नियंत्रण में होने के चलते बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की थीं। इसके बाद जल्द ही रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तिथि घोषित होने का इंतजार है।