[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कटनी, एजेंसी: मध्य प्रदेश के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल ( Narmada Valley Project tunnel) में हुए हादसे में दबे हुए मजदूरों में से 7 को बाहर निकाल लिया गया है. कटनी के कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने बताया कि जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि शनिवार को टनल का एक हिस्सा धंस गया था, जिसमें 9 मजदूर के दब गए थे. स्लीमनाबाद इलाके के एनएच-30 के नीचे से होते हुए ये टनल निकली थी, जिसमें दुर्घटना हुई. मौजूदा समय में नेशनल हाईवे का हिस्सा जर्जर होने की वजह से डायवर्जन के साथ मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान ये दुर्घटना सामने आई है. टनल में हादसे के बाद मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. 
मजदूर दब गए थे 
मोनीदास कोल s/o शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी मध्यप्रदेश  दीपक कोल s/o हिचलाल कोल उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली नर्मदा कोल  s/o काशी प्रसाद कोल उम्र ४० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली( हॉस्पिटल में भर्ती)विजय  कोल s/o राममिलन  उम्र ३५ निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौलीइंद्रमणी कोल s/o राजे कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौलीनंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौलीमोतीलाल कोल  उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौलीगोरेलाल कोलs/o भागीरथी कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौलीरवि नागपुर का सुपरवाइजर.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!