[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मवेशी चराने गये अधेड़ की गला घोंटकर हत्या पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी। सोमवार को मवेशी चराने के लिए गया था। अगले दिन जंगल में उसकी लाश मिली। अधेड़ के गले में कपड़ा बंधा हुआ मिला है। जिसकी वजह से उसकी गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरवानी निवासी 50 वर्षिय छबिलाल यादव मवेशी चराने का काम करता था। वह अपने साथ-साथ गांव के दूसरे लोगों के भी मवेशी चराया करता था। सोमवार को भी वह मवेशी चराने निकला था। मगर देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद से ही उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसके बावजूद देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को भी परिजनों ने छबिलाल की तलाश शुरू की तो उसके शव चकामार के जंगल में पड़ा हुआ मिला। उसकी साइकिल भी दूसरी तरफ पड़ी हुई थी । उसके गले को किसी कपड़े से बांधा गया था। इस पर परिजनों ने तुरंत इस बाती की सूचना पुलिस को दी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। छबिलाल की बेटी शकुंतला बाई ने बताया कि उसके पिता ज्यादा किसी से कुछ मतलब नहीं रखते थे। सामान्य तौर पर शाम होने तक घर आ जाते थे, लेकिन सोमवार को घर नहीं आए। जिस तरह से उनका शव मिला है। हमें पूरा संदेह है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने भी छबिलाल के हत्या की आशंका जताई है। राजगामार पुलिस चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने कहा है कि छबिलाल की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस केस दर्ज जांच में जुटी है।