[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
काबुल, रायटर्स एजेंसी। अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में एक मस्जिद में गुरुवार को विस्फोट हो गया। इस घटना में 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। यह जानकारी स्थानीय तालिबान कमांडर ने दी। तालिबान कमांडर के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वाजेरी ने कहा, ‘मस्जिद में विस्फोट की घटना हुई जिसमें 20 से अधिक लोग जख्मी हैं।’ इसके पहले राजधानी काबुल में सड़क किनारे हुए विस्फोट में दो बच्चों के घायल होने की खबर है। काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसी इलाके में दो दिन पहले शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया गया। अनेकों विस्फोट में छह लोग मारे गए जिनमें से अधिकतर बच्चे थे। आज हुए हमले की जिम्मेवारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है। खोरासान में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पहले स्कूलों को निशाना बनाया था साथ ही शिया बहुल इलाके दश्त-ए-बार्ची पर भी हमले किए थे।