अंबिकापुर: अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में विख्यात टैली बिजनेस ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड एवं उसके साल्युशन से जुड़ा हुआ पाठ्यक्रम होता है, जिसमें कंप्यूटर प्रोग्राम के तहत किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड करने, रिपोर्ट करने ,बुककीपिंग और अकाउंटेंसी में सहायता मिलता है। व्यवसाय से जुड़े इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छोटे एवं मझोले प्रकार के व्यवसाय संस्थानों के लिए यह एक पूर्ण एंटरप्रेन्योरशिप सॉफ्टवेयर होता है, जिसमें टैली फंक्शन कंट्रोल और इनबिल्ट कस्टमाइजेशन तथा जीएसटी की समस्याओं का समाधान संबंधी कौशल प्राप्त होता है ।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैली पाठ्यक्रम में निपुणता एवं वैलिड प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए महाविद्यालय एवं टैली सॉल्यूशन संस्था बेंगलुरु के साथ एम ओ यू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग )अनुबंधित किया गया ।उक्त संस्थान के लिए स्थानीय स्तर पर शिवाय कोचिंग क्लास सूरजपुर द्वारा फैकल्टी उपलब्ध कराई जाएगी ।70 घंटे के इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात टैली एसेंशियल लेवल- 3 का प्रमाण पत्र संबंधित राष्ट्रीय संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा ।अनुबंध हस्ताक्षर उपरांत अनुबंध एक दूसरे को सौंपने के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस॰एस॰ अग्रवाल ,स्थानीय फैकल्टी प्रोवाइडर रौनक सिंह परिहार, संस्थान के सभी फैकल्टी मेंबर तथा इस पाठ्यक्रम के प्रभारी प्राध्यापक डॉ अनिल सिन्हा उपस्थित थे।