अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत रघुनाथपुर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 19.60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वही छात्रों एवं शिक्षकों की मांग पर स्कूल परिसर में स्टेज निर्माण की घोषणा कर बाउंड्रीवाल, सायकल स्टैंड के लिए आश्वासन दिया। ग्रमीणों ने विधायक को फूल माला, पुष्प गुच्छ, आतिशबाजी, मांदर की थाप पर स्वागत किया वही विधायक ग्रामीणों के साथ मांदर की थाप पर थिरके।
ग्राम पंचायत लमगांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 19.60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं लमगगांव बस्तीपारा में सीसी. सड़क निर्माण कार्य राशि-7.80 लाख का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर मेन रोड से रती घर तक 200 मीटर, मुख्य बस्ती लमगांव में 160 मीटर सीसी सड़क, सरपंच के फार्म के पास पुलिया निर्माण, नाली निर्माण फैक्ट्री चौक के पास लम्बाई-80 मीटर की घोषणा किया।
राजीव युवा मितान क्लब लमगांव में 2 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
ग्राम पंचायत बटवाही में चरन नागेश के घर से खट्कोडिया नाला तक 2 नग सीसी.सड़क निर्माण कार्य राशि 17.93 व 17.93 लाख का भूमिपूजन किया एवं बटवाही उपस्वास्थ्य केंद्र में 500 मीटर बाउंड्रीवाल, राजेश घर से मिलाप घर तक 160 मीटर एवं चन्दन घर से विफ़न घर तक सीसी सड़क, गलटी बमटी सेक्टर में पुलिया निर्माण, वेटफार्म चबूतरा निर्माण 10 नग की घोषणा किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यूनुस अंसारी, त्रिलोकी सिंह सभापति लुण्ड्रा, बंधु राम जोन प्रभारी, करमसाय, गलेंद्र यादव, अतीक अंसारी, फिरदौसी, हीरालाल, अनवर फिरदौसी, प्रमोद यादव, जिलानी, रोशन सिंह सहित गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरूष, बचचे उपस्थित थे।