अम्बिकापुर। सरगुज़ा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार गोधनपुर स्थित मां बनभौरी सीमेंट दुकान में मिलावटी सीमेंट बेचने की शिकायत पर तहसीलदार भूषण मंडावी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए दुकान को सीलबंद की गई।

तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि गोधनपुर स्थित बनभौरी सीमेंट दुकान के संचालक द्वारा सीमेंट में मिलावट कर बेचने की शिकायत की गई थी। कलेक्टर के निर्देशानुसार टीम द्वारा बुधवार को सीमेंट दुकान में मौका जांच कर दुकान संचालक से पूछताछ की गई। दुकान संचालक दिलीप अग्रवाल ने बताया कि नमी के कारण सीमेंट खराब होने पर धूप में रखकर उसे फिर से पैक कर बिक्री किया जा रहा है।

तहसीलदार ने दुकान संचालक के उक्त कृत्य को अवैधानिक मानते हुए आगामी आदेश पर्यन्त के लिए सीमेंट दुकान को सील कर दिया गया है।Iइस दौरान नायब तहसीलदार कोमल साहू एवं अनिरुद्ध मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!