कुंदन गुप्ता
कुसमी।
बलरामपुर युवा कांग्रेस के ‘मास्क पहने युवा’ कार्यक्रम की शुरुवात बुधवार को युकाँ  जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर एवं युकाँ प्रदेश सहसचिव पूर्णिमा सेमरिया के द्वारा कुसमी के शासकीय महली भगत महाविद्यालय से किया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहने एवं सामाजिक दूरी का ख्याल रखे। युकाँ जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर ने बताया की मास्क पहले युवा की यह मुहिम सार्थक मुहिम है। इस मुहिम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगो को जोड़ेंगे व मास्क लोगो के बीच वितरित करेंगे। इस विकट परिस्थितियों में युवा कांग्रेस हर तरह से जनजन के लिए समर्पित है। महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक पैकरा ने भी विद्यार्थियों से कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप मास्क पहने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा है। इस दौरान युवा कांग्रेसियों द्वारा महाविद्यालय में मास्क का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पार्षद मों वाहिद आलम, सोनू खान, याकूब खान, ओसामा खान, अर्जुन, सरफराज आलम, सज्जाद अंसारी, प्रदीप तिर्की, सादआलम, सिंधिया प्रजापति, नरेंद्र कुमार, सशीत कुमार, कु. अंजनी सहित युकां कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!