[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के पत्रकार सूरज गुप्ता को मीडिया फॉर चिल्ड्रन फैलोशिप 2021 में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। मीडिया फॉर चिल्ड्रन फैलोशिप 2021 के लिए इनके द्वारा बच्चों से संबंधित विषयों पर समाचार के माध्यम से इनके द्वारा कार्य किया गया था। मीडिया फॉर चिल्ड्रन फैलोशिप 2021 में पूरे प्रदेश 10 पत्रकार चयनित हुए थे जिसमें पत्रकार मयंक सोनी, विक्रम शाह ठाकुर, अफरोज खान, शैलेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, संजीव दास, सदाराम कश्यप,हरदीप छाबड़ा, भुवन पटेल को यूनिसेफ कि छत्तीसगढ़ चीफ जॉब जकारिया ने कवर्धा के चिल्फी बैगा रिसोर्ट में सभी फैलोशिप पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर इनका सम्मान किया। यूनिसेफ के बैनर तले कवर्धा के चिल्फी बैगा रिसोर्ट में दो दिवसीय मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जहां प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पत्रकार कार्यशाला में शामिल हुए थे। कार्यशाला में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के हेड जॉब जकारिया एवम यूनिसेफ के कम्युनिकेशन ऑफिसर सैम सुधीर बनडी एमसीसीआर के सचिव डी श्याम कुमार ने सभी पत्रकारों को जीवन के प्रथम 1000 दिन पर विस्तार से जानकारी दी। कुपोषण, बाल अधिकार ,बाल अपराध जैसे इन विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पत्रकारों से भी उन्होंने इन मामले को गंभीरता से लेने की बात कही।कार्यशाला में उपस्थित सभी पत्रकारों को यूनिसेफ के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।