[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबनी (Mukesh Ambani) की तरफ से ब्रिटिश की टेलिकॉम कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) यूके की टेलिकॉम कंपनी ब्रिटिश टेलीकॉम (BT) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती है। बीटी ग्रुप को ब्रिटिशन टेलिकॉम के तौर पर जाना जाता है। मुकेश अंबानी के इस कदम को विदेशों में Jio के बढ़ते कदम के तौर पर देखा जा रहा है। यूके की बीटी टेलिकॉम कंपनी के 419 संस्थागत निवेशकों में से कुछ सही ऑफर के लिए कंपनी में अपनी हिस्सेदार बेंच सकते हैं। Reuters की खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज बीची कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का दावा कर सकती है। साथ ही बीटी ग्रुप की तरफ से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की जा सकती है। हालांकि इससे पहले बीटी ग्रुप की तरफ से कंपनी में रणनीतिक हिस्सेदारी बनाने की योजना को रद्द किया जा चुका है। कंपनी ने कहा था कि वो अपनी योजनाओं को विस्तार देने के लिए खुद फंड करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीटी ग्रुप के बीच हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा शुरुआती दौर में है। 
BT ब्रिटेन के सबसे बड़े दूरसंचार और नेटवर्क प्रदाताओं में से एक है। इसकी 180 देशों में उपस्थिति है और यूके में फिक्स्ड लाइन दूरसंचार सेवाओं का मौजूदा ऑपरेटर है। यह फाइबर ब्रॉडबैंड, आईपी टीवी, टेलीविजन और खेल प्रसारण और मोबाइल सेवाएं भी प्रदान करता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!