[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा दो टूक छत्तीसगढ़ में अब नदियों में होने वाले अवैध खनन के लिए सीधे तौर पर कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि माफिया पर कार्रवाई नहीं होने पर जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने नरसिंहपुर महान नदी से अवैध रेत परिवहन करते हुए एक टिपर ज़ब्त किया।थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ग्राम नरसिहंपुर महान नदी से टिपर वाहन सोल्ड में राममूरत यादव पिता राजू यादव अवैध रेत लोड कर धौरपुर जा रहा था। चिलमाकला के पास वाहन रुकवा कर चालक से दस्तावेज की मांग की है। मगर किसी प्रकार की दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। अवैध रेत वाहन सहित जब्त कर थाना लाकर प्रतिवेदन बनाकर माइनिंग को प्रस्तुत किया गया। टिपर वाहन मालिक गगोली थाना धौरपुर निवासी दिलीप जायसवाल का बताया गया।