रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत आज दोपहर रायगढ़ विधानसभा के ग्राम लोइंग पहुंचे। उन्होंने यहाँ भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चनाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मंदिर दर्शन के उपरांत कृषक बहादुर सिदार के आमंत्रण पर उनके  घर में सादगी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया. मुख्यमंत्री श्री बघेल का श्री सिदार के परिजनों ने घर के मुख्यद्वार पर श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया. उन्हें भोजन में चावल, दाल सहित षडरस से युक्त 6 विभिन्न प्रकार की सब्जियों के साथ छौका लगा डुबकी भी परोसा गया. इन सब्जियों में लेथा खटाई, मटर पनीर, बड़ी टमाटर, भिंडी, मिक्स वेज और मखाना भाजी की सब्जी भी शामिल थीं. उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के कोलता समाज का लेथा खटाई एक खास व्यंजन है इसे समाज के हर विशिष्ट पर्व आदि कार्यक्रमों में जरुर शामिल किया जाता है. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं विधायक प्रकाश नायक भी उपस्थित थे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!