सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने विश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में श्रवणबाधित बच्चों की संख्या, उनके रहने के हास्टल, शिक्षण कक्ष, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, मेस परिसर, स्टोर रूम, स्पीच थेरपी एवं आडियो मेट्री कक्ष को देखते हुए, विद्यालय संचालन से समस्त विषयों की जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं के छात्रावास में विनाइल से बनी सफल महिलाओं की तस्वीर लगाने के कहा जिसमें कल्पना चावला, किरण बेदी, मैरीकॉम, पीवी सिंधु जैसे कई नाम और भी है। उन्होंने विद्यालय प्रंबधक को विद्यालय परिसर में जितने भी मरम्मत कार्य जैसे टाइल्स, खिड़की, दरवाजे, रंग रोगन के कार्य पूर्ण कराकर परिसर को सुसज्जित बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रबंधक से कहा कि नवीन निर्मित बालक छात्रावास में बच्चों के स्थानांतरण के पश्चात् रिक्त हॉल में मनोरजंन कक्ष, व्यावसायिक प्रशिक्षण कक्ष के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि इस विद्यालय को एक मॉडल के रूप में विकसीत करें ताकि आने वाले दिनों जो भी सक्षम लोग यहां आये तो उनको देखने के लिए मॉडल परिसर उपलब्ध होे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!