[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर रेस्ट हाउस में छस्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बुधवार को बलरामपुर जिले के बरियो इलाके में संचालित क्रशर का निरीक्षण कर राजपुर रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि बरियों क्रशर में दो साल पहले मिली लाश डीएनए टेस्ट में वहीं के शिवनारायण की निकली थी। लेकिन पुलिस ने अब तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं की है।

परिजन ने क्रशर संचालक पर जमीन नहीं देने पर हत्या का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जनजाति आयोग से कार्रवाई की मांग की थी। भानुप्रताप सिंह ने कहा कि परिजन का कहना है कि राजपुर के विनोद अग्रवाल का बरियों में क्रशर है। क्रशर के बगल में उनकी करीब दो एकड़ जमीन है जिससे निकलने वाली धूल से उनकी फसल बर्बाद हो जाती है। शिवनारायण ने इसका विरोध किया तो क्रशर मालिक जमीन देने दबाव बनाने लगा। शिवनारायण को कहा गया कि जमीन नहीं दिए तो इसी क्रशर में डालकर पिसवा देंगे और कुछ दिनों बाद इसी तरह से उसकी लाश क्रशर में मिली थी घटना जून 2020 की है। 


भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के अलावा मां व बेटी का कराया था डीएनए टेस्ट
अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि शिवनारायण के अलावा उसकी मां और बेटी का डीएनए टेस्ट कराया गया था जिससे उसकी पहचान हो पाई। पुलिस ने घटना के बाद शव मिलने पर पहचान नहीं होने का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार कर दिया था। रिपोर्ट आने के बाद परिजन द्वारा सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार तेरहवीं की रस्म पूरा किया था।


भानुप्रताप सिंह ने कहा क्रशर में लगे सीसीटीवी निकाल दिए गए थे
भानुप्रताप सिंह ने कहा कि क्रशर में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे लेकिन घटना के बाद कैमरा क्रशर से निकाल दिए गए थे। घटना दिवस को क्रेशर के डक पर तीन लोगों को चढ़ते देखा गया था लेकिन वापस दो लोग ही दिखाई दिए थे। बुधवार को निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों ने यह भी कहा कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुन रही है।
अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि घटना की जांच रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे
अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। 

प्रेसवार्ता के दौरान छस्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो, बलरामपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, अंबिकापुर कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष शिवेश सिंह, बलरामपुर कांग्रेस महामंत्री शशि सिंह, पार्षद पूरनचंद जायसवाल, सुदामा राजवाड़े आदि मौजूद थे।
क्रशर संचालक ने कहा कई बार हो चुकी है जांच,कुछ लोग पैसे के लिए ब्लैकमेलिंग के लिए परिवार को उकसा कर शिकायत करवा रहे हैं
क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल ने कहा कि मामले की कई बार जांच हो चुकी है, एसआईटी तक का गठन हुआ। कई टीआई बदल चुके जांच में कुछ नहीं निकला। मामले में कुछ बचा नहीं है। कुछ लोग पैसे के लिए ब्लैकमेलिंग के लिए परिवार को उकसा कर शिकायत करवा रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!