[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी हेतु कृषकों की सहायता के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कृषक व अन्य व्यक्ति धान खरीदी से संबंधित षिकायत/सहायता/सुझााव हेतु जिला स्तरीय नम्बर 8964071816 में दर्ज करा सकते हैं। साथ ही 24 घण्टे कंट्रोल रूम संचालन के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा धान खरीदी सहायता केन्द्र में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेष में जिला खाद्य अधिकारी एस.बी.काम्टे, मो0नं0-79994-94343 को धान खरीदी सहायता केन्द्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार सहायता केन्द्र में ड्यूटी करने हेतु खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-02  परमानंद एक्का एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बरदर के सहायक ग्रेड-03  अरविन्द सिंह को प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक, भू-अभिलेख शाखा के  सहायक ग्रेड-03  दीपक मिश्रा एवं जिला विपणन अधिकारी कार्यालय के भृत्य ध्रुव कुमार यादव को दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक तथा जिला विपणन अधिकारी कार्यालय के ऑपरेटर शंभु गुप्ता एवं खाद्य शाखा कार्यालय के भृत्य अभिषेक पटेल को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक जिला स्तरीय सहायता केन्द्र में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला स्तरीय टोकन व बारदाना सेल का गठन, छोटे व बड़े किसानों को उपार्जन केन्द्रवार अनुपात में बांटा जायेगा टोकन

बलरामपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत किसानों से उपार्जन केन्द्रों में सुगमतापूर्वक धान खरीदी तथा लघु व सीमांत कृषकों को ध्यान में रखते हुए धान बेचने के लिए नियंत्रित रूप से टोकन जारी कराने हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा टोकन सेल का गठन किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, मोबाईल नम्बर 98266-61129 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हिन्द कुमार भगत मोबाईल नम्बर 79747-63़220 को टोकन सेल की जिम्मेदारी दी गई है। टोकन सेल के अधिकारी प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में पंजीकृत किसानों में से सीमांत, लघु एवं बड़े किसानों की संख्या का आंकलन कर छोटे किसानों एवं बड़े किसानों को टोकन जारी करने हेतु उपार्जन केन्द्रवार अनुपात का निर्धारण करेंगे। अधिकारियों द्वारा आंकलन के अनुरूप लघु एवं छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए टोकन जारी कराया जायेगा। उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की आपूर्ति बनाएं रखने के लिए जिला स्तरीय बारदाना सेल का गठनकिसानों से धान खरीदी करने हेतु उपार्जन केन्द्रों में बारदाना की नियमित आपूर्ति/उपलब्धता बनाये रखने एवं निगरानी रखने के लिए जिला स्तरीय बारदाना सेल का गठन कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर दीपक निंकुज, खाद्य अधिकारी  एस.बी.काम्टे, जिला विपणन अधिकारी अरूण विश्वकर्मा, सहायक पंजीयक  आर.एन. पैंकरा, नोडल अधिकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक  एस.आर.भगत प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में उपयोग होने वाले बारदाने की संख्या का आंकलन कर कम से कम माह दिसम्बर 2021 में उपयोग होने वाले बारदाना की आपूर्ति उपार्जन केन्द्रों में सुनिश्चित करायेंगे।जिले में पीडीएस, मिलर एवं नये बारदाना आपूर्ति/उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष रूप से प्रयास करेंगे तथा धान खरीदी में किसान बारदाना के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा। नामांकित अधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।


फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

बलरामपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देश के परिपालन में जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में किया गया है एवं मतदाता सूची समस्त मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ के पास उपलब्ध है। सभी मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ के द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त की जा रही है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी अथवा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में पूर्ण हो रही है वह निर्धारित प्ररूप फार्म 6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नाम, मृत अथवा स्थान परिवर्तन के कारण विलोपन /अथवा आक्षेप हेतु फार्म 7. दर्ज विवरण में संशोधन हेतु फार्म तथा एक ही विधानसभा में स्थानान्तरण हेतु फार्म 8क/अन्य निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरण के कारण फार्म भर कर दावा-आपत्ति 30 नवम्बर 2021 तक सकते हैं। दिनांक 30 नवम्बर 2021 दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि है। नागरिक दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लाँच किये गये अधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन वोटर हेल्प लाइन का उपयोग कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा  वोटर पोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन पोर्टल के उपयोग कर निर्धारित प्रारूप 6,7,8, 8क में नया नाम दर्ज कराने त्रुटि सुधार विलोपन अथवा स्थांनातरण हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक अपने मतदान क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से फार्म भर सकते है। समस्त दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जावेगा।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कोविड महाअभियान में सहयोग के लिए जिलेवासियों से की अपील


बलरामपुर।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में प्रशासन से सहभागिता करते हुए प्राधिकरण के समस्त पीएलव्ही और पैनल लॉयर्स को कोविड टीकाकरण महाअभियान में सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही जिलेवासियों से यह अपील करते हुए कहा है कि कोविड के महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन में बढ़-चढ कर भाग लें और अपनी भागीदारी निभाएं। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा 27 नवम्बर को आयोजित कोविड महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिले में इस प्राधिकरण के समस्त पीएलव्ही और पैनल लॉयर्स प्रत्येक गांव में डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही कोरोना टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक इस टीकाकरण में भाग लेकर कोरोना मुक्त भारत का निर्माण कर सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!