[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कीव, एजेंसी, एजेंसी। यूक्रेन-रूस में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों में कई वार्ता होने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा है। आज जंग का 11वां दिन हैं और यूक्रेन पर रूस ने फिर से हमला तेज कर दिया है। शनिवार को रूस द्वारा घोषित संघर्षविराम भी बेनतीजा रहा, मारीपोल और वोल्नोवाख में फंसे लोगों को भी निकाला नहीं जा सका। शुरुआती घंटों की सक्रियता के बाद ही यह समझौता टूट गया और दोनों पक्षों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बीच यह आरोप लगाया कि यह सब यूक्रेन के अति राष्ट्रवादियों की हरकतों का नतीजा है, जिससे मुश्किल में फंसे लोगों को शहरों से निकाला नहीं जा रहा है। इसके साथ ही रूस आज यूक्रेन के तीसरे न्यूक्लियर पावर प्लांट को हथिया की ओर बढ़ रहा है, वह पहले ही दो पर कब्जा कर चुका है। यह जानकारी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्सकी ने अमेरिकी सांसदों से बातचीत करते वक्त दी है। जेलेंस्की ने कहा कि न्यूक्लियर पावर प्लांट जो माइकोलैव के 120 किमी उत्तर में है उसपर रूस किसी भी वक्त कब्जा कर सकता है।
बुडापेस्ट से मुंबई पहुंचा विशेष विमान
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की घर वापसी जारी है। इसी बीच भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान बुडापेस्ट से मुंबई पहुंचा।
210 भारतीयों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा विमान
यूक्रेन से 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायु सेना का विमान बुखारेस्ट (रोमानिया) से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचा।
अमेेरिकी राष्ट्रपति से यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बात की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस बारे में ट्वीट भी किया। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने बाइडेन के साथ यूक्रेन के लिए वित्तीय सहायता, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को जारी रखने और सुरक्षा के मुद्दों पर पर चर्चा की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!