[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़।यूपी में कांग्रेस ने युवाओं को ध्यान में रखकर खास चुनावी घोषणा पत्र बनाया है। शुक्रवार को इसे प्रियंका और राहुल गांधी ने लॉन्च किया। 20 लाख नौकरी का वादा किया गया है। पहले ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा रोजगार के मामले में आमने-सामने हैं। अब डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के यूपी में किए वादों को आड़े हाथों लेते हुए इस पर अपना सियासी तीर छोड़ा है। आरोप लगाए हैं कि ये सब झूठ है।डॉ रमन सिंह से ट्विटर पर लिखा- यह झूठा दस्तावेज देखिए!

कैसे छत्तीसगढ़ के युवाओं को झूठे सपने दिखाकर कांग्रेस ने ठगा था। अब कह रहे हैं न 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते का वादा किया न रोजगार देने का। कांग्रेस अब यही झूठा दस्तावेज उत्तरप्रदेश के युवाओं को छलने के लिए लाई है। सावधान रहिए! यह ठग हैं, बहुत बड़े ठग है! ‘भर्ती विधान’ युवा घोषणा पत्र युवाओं के मुद्दे को यूपी चुनाव में पार्टी की ओर प्रमुखता से उठाने का फैसला किया गया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी घोषणापत्र को जारी किया। इसे नाम दिया गया ‘भर्ती विधान’ युवा घोषणा पत्र ।राहुल गांधी ने कहा था कि हमने यूपी के युवाओं से बात कर इस मैनिफेस्टो को तैयार किया है। युवाओं के सामने आज के समय में रोजगार का संकट है। उनसे बात कर इसे मैनिफेस्टो में डाला गया है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में हर रोज 880 युवा अपना रोजगार खोते हैं। पिछले पांच साल के भाजपा के शासनकाल में प्रदेश के 16 लाख युवाओं ने रोजगार खोया है। पीएम ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया, लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है। राहुल ने कहा कि देश के सामने वास्तविक स्थिति साफ है । ऐसा केवल इस कारण हो रहा है, क्योंकि देश का सारा धन दो-तीन उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!