[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अम्बिकापुर। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र भूमिहीन ग्रामीण मजदूर 30 नवम्बर तक पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। जिले में शत-प्रतिशत हितग्रहियों का चिन्हांकन कर उन्हें योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैदानी अधिकारी कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि ग्राम स्तर पर सभी पात्र हितग्राहियों का आवेदन लेते हुये उनका पंजीयन किया जाए। योजना के लाभ से कोई वंचित न हो इसके लिए ग्राम व जनपद के समस्त प्रतिनिधियों, पंचायत, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत अब तक जिले के 6 हजार 333 मजदूरां ने पंजीयन कराया है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद में 2 हजार 372, लुंड्रा में 466, सीतापुर में 807, बतौली में 1468, मैनपाट में 427, लखनपुर में 453 तथा उदयपुर में 340 भूमिहीन मजदूरों ने पंजीयन कराया है।