सूरजपुर: 13 जुलाई 2022 को मनेन्द्रगढ़ रोड़ सूरजपुर निवासी विष्णु अग्रवाल ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 माह पूर्व मनोरा जशपुर निवासी दानिश जेया उर्फ विक्की व भट्टीपारा बैकुण्ठपुर निवासी कुनाल गुप्ता के द्वारा कलकत्ता पश्चिम बंगाल में राशन कार्ड बनाने का काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए 15 लाख रूपये लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आरोपियों को दबिश देकर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने अम्बिकापुर में घेराबंदी कर दानिश जेया उर्फ विक्की पिता शेख मोहम्मद अली उम्र 32 वर्ष निवासी मनोरा, जशपुर तथा बैकुण्ठपुर में घेराबंदी कर कुनाल गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी भट्टीपारा बैकुण्ठपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा रायपुर में भी लोगों के साथ राशन कार्ड बनवाने का काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस के द्वारा आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक तालीब शेख, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक कैलाश यादव सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!