ग्रामीणों ने कहा चाटुकार व्यक्तियों के चक्कर में हो रही हैं फर्जी शिकायत
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर हमेशा सुर्खियों में रहा है
राशन विक्रेता के ऊपर दिव्यांग पहाड़ी कोरवा के नाम से प्रतिमाह एक किलो चना गबन करने का आरोप लगाते हुए पहाड़ी कोरवा महिला ने जनपद सीईओ के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर शिकायत की थी। राशन विक्रेता के समर्थन में नरसिंहपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कहा कुछ दिन पहले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा रुगो बाई पति बंसू के माध्यम से गांव के ही कुछ चाटुकार लोगों द्वारा प्रलोभन देकर फर्जी शिकायत करवाया गया है। शिकायत में राशन विक्रेता धनुषधारी मराबी एक वर्ष में सिर्फ एक किलो ही चना देता है। राशन विक्रेता के द्वारा चावल व अन्य सामग्री नहीं ले जाता है। राशन विक्रेता के ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुबल राम, अर्जुन सांडिल्य, सुख सागर, राधे, महेश,धनेश आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!