[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15-17 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि यह यात्रा ढाका में 50वें विजय दिवस समारोह के संदर्भ में है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया है। यह 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना पर बड़ी जीत और हमारे संयुक्त बलों – भारतीय सशस्त्र बलों और बांग्लादेश की सेना के लिए उनके बिना शर्त आत्मसमर्पण की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष सरकार और सांसद राजदीप राय भी होंगे। यह महान ऐतिहासिक महत्व का दौरा है। 2021 बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती मनाता है। यह दो देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बांग्लादेश के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक करेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन भी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ‘मुक्ति जोधा’ बांग्लादेशियों के साथ बातचीत शामिल है, जिन्होंने हमारे सशस्त्र बलों के साथ-साथ अपने देश को मुक्त करने के लिए हाथ उठाया और संघर्ष किया। वहां भारतीय दिग्गजों का एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जो उस समय बांग्लादेश में होगा। वे भी प्रेसीडेंट से मुलाकात करेंगे।