[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ दौरे पर गुरुवार को पहुंचे राहुल गांधी ने  चार ऐतिहासिक सौगातें दी हैं. इस दौरान उन्होंने ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ का शुभारंभ किया. जिसमें 3.55 लाख भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के खाते में पहली किश्त की राशि अंतरित की. जानकारी के मुताबिक भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को तीन किश्तों में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. एक वर्ष में कुल 212 करोड़ रुपए की सहायता ऐसे कृषि मजदूर परिवारों तक पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला और राजीव युवा मितान क्लब योजना का भी शुभारंभ किया. रायपुर में शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति जलाई जाएगी. ड्यूटी के दौरान शहीद हुए छत्तीसगढ़ और देश के वीर शहीद जवानों के सम्मान में अमर जवान ज्योति हमेशा जलती रहेगी.लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की विचारधारा देश को खतरे की तरफ ले जा रही है. सबसे पहला खतरा बीजेपी आज एक देश को दो देशों में बांट रहा है, एक देश चुने अरबपतियों और दूसरा देश हमारे प्यारे देशवासियों, गरीबों का है. ये देश हिन्दुस्तान के करोड़ों लोगों का है. ये सोचते हैं गरीबों का देश शांत बैठा रहेगा, उनमें शक्ति नहीं है, हिन्दुस्तान का गरीब डरता है. लेकिन वो किसी से नहीं डरता.उन्होंने कहा कि जो ये बात करते हैं कि 70 साल में क्या हुआ तो ये किसी पार्टी की नहीं हिन्दुस्तान के गरीब मजदूर, किसानों की देन है. बहुत बदलाव आया है और ये किसने किया. इस गरीब जनता ने. आज ये चाहते हैं कि जिन लोगों ने देश बनाया, उन्हें परे कर दिया जाये. इन 100-200 लोगों के हवाले देश कर दिया जाए. देश के 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश के 40 प्रतिशत लोगों के बराबर का धन है. नरेंद्र मोदी जी के 5-10 उद्योगपति मित्र देश का पूरा धन अपनी जेब में डालें, ऐसा हम होने नहीं देंगे. देश में प्रगति होगी तो सबकी होगी. आज छत्तीसगढ़ में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. हमने वादा किया था कि चाहे कुछ हो भी हो, 2500 रुपये छत्तीसगढ़ के किसान को मिलेगा और हमने कर दिखाया.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!