अंबिकापुर: जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 14 रीपा पंचायत के सरपंच, सचिव, निजी उद्यमी एवं महिला समूह के सदस्य जो रीपा में आवेदित हैं लगभग 200 की संख्या में उपस्थित थे।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को ले कर यह व्यापक गतिविधि है जो ग्रामीण आजीविका विस्तार में सहायक होगा। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि निजी उद्यमी को आवेदन देने हेतु प्रेरित करें एवं साथ ही निर्माण कार्यो में तेजी लाएं।
कार्यशाला में लीड बैंक प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, कृषि विभाग, नाबार्ड, पशु चिकित्सा विभाग, रेशम विभाग, हस्तशिल्प विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग एवं महात्मा गाँधी नरेगा विभाग के द्वारा अपने-अपने विभाग के स्कीम की जानकारी उद्यमियों को बताया गया एवं उन्हें रीपा से जोड़ कर कैसे क्रियान्वयन किया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई।

कार्यशाला में रीपा क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राधा रवि, जिला पंचायत सदस्य शैलेश प्रताप सिंह, रीपा के जिला नोडल ललित पटेल, सहायक नोडल नीरज नामदेव सहित समस्त राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!