[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की महिला स्वयं सहायता समूहों ने पिछले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय से चलाए जा रहे रेडी टू ईट पोषण आहार को कांग्रेस की सरकार ने बीज निगम को दे दिए जाने के विरोध में मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह के नेतृत्व में महिला स्वयं सहायत समूहों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंप यथावत रखने की मांग की।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंप महिला स्वयं सहायता समूहों ने कहा कि राज्यपाल इस अव्यवहारिक निर्णय को तत्काल वापस लेने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देश जारी करें। सन 2009-10 में डॉ. रमन सिंह की सरकार ने ठेकेदारों से रेडी टू ईट पोषण आहार कार्यक्रम को छीनकर महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया था जिससे हजारों समूहों की महिलाओं को न केवल रोजगार मिल रहा था बल्कि उनके परिवारों का भरण पोषण भी हो रहा था। अचानक छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्य समूह से छीनकर बीज निगम को देने का निर्णय न्यायोचित नहीं है। इसे यथावत रखने की मांग की हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महामंत्री सोनू तिग्गा, श्नेता गुप्ता, आशा शुक्ला,उमा पांडेय, इंदू कश्यप, शुभांगी बिहाड़े, प्रभा गोस्वामी, मालती यादव, बबली नेताम, सुषमा जायसवाल, रिता कुर्रे, मनी यादव, शीतल सोनी, अम्बेश्वरी सारथी, तोरन देवी आदि उपस्थित थे।