सूरजपुर। रेहर भूमिगत खदान में घुसकर करीब 15 लाख की मशीन उपकरण की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।10 अक्टूबर की रात्रि अज्ञात चोरों के ने रेहर भूमिगत खदान में घुसकर करीब 15 लाख कीमत के मशीन उपकरण की चोरी की थी। खान प्रबंधक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवीं के तहत केस दर्ज किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को चोरी में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर की सूचना पर संदेही ग्राम मानी निवासी रामजीत सिंह को पकड़ा पूछताछ करने पर अपने सहयोगी गेतरा निवासी नंदकेश्वर सिंह पिता सिपाली सिंह उम्र 58 वर्ष, ग्राम लाईनपारा मानी निवासी मुनेश्वर सिंह पिता धनसाय उम्र 21 वर्ष, सनी यादव पिता देवधारी उम्र 21 वर्ष, मुन्ना सिंह पिता सोमार साय उम्र 55 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के निशानदेही पर खदान से चोरी किए गए कैमरा, फलोमीटर, वाटरसेंसर, कम्प्रेशर, वाई-फाई सिस्टम, 10 एचपी मोटर व पम्प, स्ट्राटर कीमत 15 लाख रूपए का जप्त कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!