[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़।कवर्धा चिल्फी पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक महिला तस्कर भी पहली बार गिरफ्त में आई है। जब्त गांजे की कीमत 9 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कीमत 4 लाख रुपए और 4 नग मोबाइल की कीमत 18 हजार रुपए का पुलिस ने जब्त किया। कुल 13 लाख 18 हज़ार रुपए का आंकी गई है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हुई इस कारवाई में रायपुर-जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर जा रही संदिग्ध मारुति स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 4 केजी 2419 कि तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे सीट में लोहे के चेंबर बनाकर छुपा कर 18 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 30 किलो छुपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र राजपूत पिता धनवीर सिंह राजपूत (32) निवासी खेजड़ा परिहार थाना बैरसिया जिला भोपाल हाल विदिशा मध्य प्रदेश। अजय कुमार सोलंकी पिता मदनलाल सोलंकी( 25) निवासी पुरनपुरा थाना देहांत विदिशा जिला विदिशा मध्य प्रदेश, मनोज यादव पिता हल्के राम यादव ( 34) निवासी वार्ड नंबर 8 राजपूत कॉलोनी विदिशा थाना सिटी कोतवाली विदिशा जिला विदिशा मध्य प्रदेश व अन्नो बाई पति कल्ला अहिरवार (36) निवासी बागरोड थाना तेबंदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।