[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले की बोरी पुलिस ने शनिवार को लग्जरी गाड़ियों के अंदर शराब रखकर तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को अवैध शराब से लदी कार सहित पकड़ा है। पुलिस ने दोनों कारों और उसमें रखी 38 पेटी अवैध शराब को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बोरी थाना प्रभारी ने बताया कि नए साल के पहले दिन उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बोरी थाना क्षेत्र से शराब तस्करी कर रहे हैं। वह महंगी लग्जरी कारों से आते हैं और शराब लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का कार्य करते हैं। मुखबिर ने यह भी बताया है शनिवार को भी वह दो कारों से अवैध शराब का परिवहन करने वाले हैं। सूचना मिलते ही बोरी पुलिस अलर्ट हो गई। उसने तुरंत नाकेबंदी करना शुरू कर दिया। उन्होंने परसदाखुर्द के आमनेर नदी के पास चेकिंग पाईंट लगा दिया।इस दौरान उन्होंने एमपीवी कार एमएच 14 बीसी 9860 और सेडान कार एमएच 01 एआर 6275 की तलाशी तो वह दंग रह गए। एमपीवी में जहां पुलिस वालों को 24 पेटी तो वहीं सेडान कार में 14 पेटी सहित कुल 38 पेटी अवैध शराब मिली, जिसे जब्त किया गया। जब्त की गई शराब 1 लाख 27 हजार रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए एमपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जामुल निवासी गोपाल राव (45 ) और महावीर भवन के पास चटाई केम्प 2 छावनी निवासी मंगल सिंह (23) को गिरफ्तार किया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!