[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

अंबिकापुर।लुंड्रा विधायक व छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम ने लुंड्रा क्षेत्र में तूफानी दौरा चालू किए हैं गांव- गांव में पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण कर रहे हैं।लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत बाबोली पहुंचकर 100 व्यक्तियों को कांग्रेस में प्रवेश कराया।

वही ग्रामीणों की समस्याएं सुन निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। महादेव स्थल पर चबूतरा निर्माण एवं पानी के समस्याओं को देखते हुए पांच नग हैंडपंप खनन कराने का घोषणा की। ग्राम पंचायत रघुपुर पहुंचकर पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जोरी से देवरा तक सड़क एवं पुल निर्माण विभाग द्वारा प्रक्रियाधीन होने की जानकारी ग्रामीणों को दिया। रघुपुर के अत्यंत पिछड़ी जनजाति कोरवा परिवार के मांग पर सौर्य चलित ट्यूबवेल एवं हाई मास्क लाइट स्थापना की घोषणा की। धौरपुर में धोबीयापारा बस्ती पहुंचकर मोहल्ले वाले के समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु आश्वासन दिय। हाई मास्क लाइट स्थापना हेतु घोषणा की।

तीन ग्राम पंचायतों के जनसंपर्क के पश्चात ग्राम पंचायत दुन्दु के आश्रित ग्राम सरईडीह में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। जल्द से जल्द निराकरण हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया वही हैंडपंप में पानी पिए। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संपूर्ण सराईडीह में सड़क निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु आश्वासन दिया। पेयजल हेतु 2 नग हैंडपंप खनन हेतु घोषणा की।

वही मरीजों का उपचार कर दवा वितरण किया। ग्राम पंचायतों एवं समस्त ग्रामों में राजस्व संबंधित प्रकरण के जल्द से जल्द निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

ग्राम पंचायत लालमाटी में आयोजित मसीही आत्मीय सम्मेलन संध्या में शामिल हुए मनोरंजन हेतु हारमोनियम एवं मेट वितरण कर  शेड निर्माण हेतु दो लाख रुपए देने का घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!