अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत करौली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 19 लाख 60 हज़ार रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन कर वही विद्यालय का निरीक्षण किया जहां छात्रों के द्वारा शौचालय, बिजली रिपेयरिंग एवं पंखे की मांग की गई जिसके लिए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

ग्राम पंचायत करौली में “राजीव युवा मितान क्लब” के अंतर्गत संचालित मानखेड़ा ग्राउंड में जी.पी.बप्पा क्लब करौली के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 54 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में बलसेड़ी और बरकोल के बीच मुकाबले में बलसेड़ी की टीम प्रथम विजेता रही एवं  बरकोल की टीम उपविजेता रही। आयोजन समिति के द्वारा प्रथम पुरुस्कार 30051, रुपए एवं द्वितीय पुरुस्कार  20051 रुपए रखा गया था।

खेल समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा करौली में मिनी स्टेडियम एवं ग्राउंड समतलीकरण की मांग की गई जिसके लिए आश्वासन दिया एवं कोरवापर में हैण्डपम्प, नवीन आंगनबाड़ी निर्माण राशि 8 लाख एवं रामरतन घर से बगीचा तक सीसी सड़क निर्माण राशि 5 लाख 88 हजार रुपए की घोषणा किया। ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बिजली, पानी, एवं सड़क की समस्या के बारे में बताया गया जिसके निराकरण हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम के दौरान धौरपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मार्तंड प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, आदित्य सिंह, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, बीडीसी कौशल्या सिंह, सरपंच सुनीता सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत लुण्ड्रा गंगा प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  सकुन्ती बाई, जुगेश्वर राम, मोहन सिंह,परसुराम, सुरेंद्र सिंह,प्रमोद सिंह, आदित्यनाथ, सरपंच, पंच व ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!