[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
लुंड्रा क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
अंबिकापुर।लुंड्रा विधायक व छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत सखौली और बरकोला में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी सड़क व पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया। वही जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने जन चौपाल में भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में सत्ती नरवा नाला में पुल निर्माण का प्रस्ताव, कंवर व लोहार जाति के द्वारा श्मशान घाट के लिए भूमि की मांग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले युवतियों के लिए ड्रेस की मांग, लो वोल्टेज, बिजली खम्भा की मांग, पीडीएस गोदाम, धान खरीदी केंद्र में दो हैड पंप की मांग, परम्परागत पूजा पाठ स्थल की मांग की गई। विधायक ने कार्यक्रम स्थल से ही पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, लोक सेवा यांत्रिकी विभाग को तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बबोलो में दो आंगबाड़ी केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र के पास हैड पंप की मांग करने पर अधिकारियों को तत्काल हैड पंप खनन के निर्देश दिए।लुंड्रा में 12 हितग्राहियों को 3 लाख 75 हजार का स्वेच्छता राशि चेक वितरण किया। पटवारी का फौती नामांतरण का शिकायत मिलने पर तत्काल तहसीलदार को निराकरण करने का निर्देश दिए।
लुंड्रा क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
लुंड्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के दौरान धौरपुर में कॉलेज, अनुविभागीय कार्यालय, पुल, पुलिया, रघुनाथपुर में उप तहसील, करौली, रघुनाथपुर, बरगीडीह में हायर सेकंडरी स्कूल भवन, धौरपुर में स्टेट बैंक, लुंड्रा में सहकारिता बैंक सहित अनेको घोषणाओं के सौगात मिलने पर लुंड्रा क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।