अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने बुधवार को लखनपुर के ग्राम पंचायत पुटा व जमगवां में शासन की महत्वकांक्षी योजना “राजीव युवा मितान क्लब” के अंतर्गत एक दिवसीय सांस्कृतिक व पारंपरिक खेल प्रतियोगित कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, पिट्ठूल, गेंड़ी, फुगड़ी, बॉलीबाल कार्यक्रम में पहुंच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम को पुरस्कार वितरण किया।वही गांव के ग्रामीणों ने विधायक को मांदर कि थाप, सैला नृत्य, फूल माला, पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया।
लुंड्रा विधायक डॉ.प्रीतम राम को गांव के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, एवं सड़क की समस्या के बारे में बताया गया जिसके निराकरण हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत उशु के शासकीय उचित मूल्य दुकान (PDS) भवन का निरीक्षण किया। इसके पश्चात गांव में आए अस्वस्थ व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया।
कार्यक्रम में लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नरेंद्र पांडेय, मुकेश सिंह, सरपंच, उपसरपंच, कांग्रेस कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधि गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।