[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

आगरा, एजेंसी। मैनपुरी के हाई प्रोफाइल हाे चुके चुनाव में गुरुवार को स्टार वार होगी। इस युद्ध का केंद्र होगा करहल विधानसभा क्षेत्र। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट मांगेगे। लाेकसभा चुनाव के बाद मुलायम सिंह पहली बार आएंगे। सभा में अखिलेश यादव भी संबोधन देंगे।इसके बाद वह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भी जनसभाएं करेंगे। वहीं करहल क्षेत्र के कोसमा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर अपने प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा करेंगे। सपा का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में भाजपा पूरा दम दिखा रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मैनपुरी में जनसभा को संबोधित किया था। अब गुरुवार को वह करहल क्षेत्र के कोसमा स्थित एशिया पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में जनसभा करेंगे। पार्टी के मुताबिक गृहमंत्री सुबह 11 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं सपा भी पूरी ताकत झोंक रही है। गुरुवार को करहल-घिरोर रोड स्थित चापरी तिराहा पर अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सैफई से सड़क मार्ग से यहां 12 बजे बाद पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से अखिलेश यादव आएंगे। यहां जनसभा के बाद मुलायम सिंह सैफई लौट जाएंगे। जबकि अखिलेश यादव मैनपुरी सदर सीट के कुरावली स्थित गंगापुर खेल मैदान, फिर भोगांव के नेशनल डिग्री कालेज और इसके बाद किशनी के आदर्श इंटर कालेज में जनसभा करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!