बलरामपुर।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 मई को जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 2145 लंबित मामलों का हुआ निराकरण।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरैशी के द्वारा व्यक्त किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सिर्फ मामलों को कम करना नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द कार्यक्रम करना भी इसका उद्देश्य है अगर न्यायालय मामलों का निराकरण करती है तो एक पक्ष कार जीत प्राप्त कर खुश होते हैं वहीं दूसरे पक्ष कार को हार का सामना करना पड़ता है जिससे उनके मन में खटास रह जाती है ऐसा खटास भी न रहे व दोनों पक्षों को लाभ मिले ऐसा सिर्फ लोक अदालत में संभव हो पाता है अगर इसमें मामलों का निराकरण हो जाता है तो सभी पक्ष संतुष्ट होकर घर जाते हैं इसलिए पक्षकारों व आम जनों को सलाह दी जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निराकरण कराएं इसी क्रम में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज एवं समाज कल्याण विभाग बलरामपुर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर के साथ हितग्राहियों को आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। शिविर के प्रारंभ में अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित समस्त पक्षकारों वृद्ध जनों एवं विकलांगों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं शासन से प्राप्त होने वाली योजनाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में रूबरू हुए अध्यक्ष के द्वारा 25 वृद्ध महिलाओं एवं 13 पुरुषों के आंखों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से परीक्षण कराकर उन्हें चश्मे का वितरण किया गया अध्यक्ष के निर्देश एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से 3 विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल जिसमें एक इलेक्ट्रिक एवं दो व्हीलचेयर ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।अध्यक्ष ने कहा कि उपरोक्त सभी सामग्री दिव्यांगो की गतिशीलता संचार और उसकी दैनिक गतिविधियों में सहायता प्रदान करके उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने वाले उपकरण हैं इन सहायक उपकरणों के उपयोग से निशक्त व्यक्ति किसी पर आश्रित नहीं रहता और समाज में उसकी भागीदारी बढ़ती है उपरोक्त कार्यक्रम में 15 हितग्राहियों को निशुल्क मच्छरदानी 12 हितग्राहियों को बैसाखी 10 हितग्राहियों को वाकर का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में पक्षकार वह आम जनता के द्वारा भाग लेकर अपने स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण करा कर निशुल्क दवा प्राप्त कर प्राप्त किया वहीं दिव्यांगों को मिली सहायता को लेकर उनके चेहरे खिल उठे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज से आए चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की त्वरित जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई उक्त निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर में लगभग 500 लाभार्थी लाभान्वित हुए।अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में वस्तुस्थिति का निरीक्षण किए जाने के दौरान न्यायालय परिसर में कुछ पक्षकारों को बिना चप्पल के खाली पैर यहां उपस्थित देखा तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा इन परिस्थितियों को त्वरित संज्ञान में लेकर वन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित कर जरूरतमंद को आवश्यकता अनुसार 50 जोड़ी जूते चप्पल एवं यहां की प्रचंड गर्मी को देखते हुए कुछ पक्षकारों को छतरी भी वितरण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे पारिवारिक मामले मोटर दुर्घटना अपराधिक मामले राजस्व न्यायालयों में आय, जाति निवास , सीमांकन एवं नामांतरण के मामले बटवारा से संबंधित मामले इत्यादि के साथ बैंक लोन बिजली पानी एवं दूरभाष से संबंधित लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।