[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ ने प्रबंधक संचालक बलरामपुर को ज्ञापन सौंप नियमितीकरण की मांग की।ज्ञापन में प्रबंधकों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधको को नियमितीकरण की घोषणा की गई थी। सरकार जिसे आज तक पूरा नहीं कि है। सरकार को ध्यान दिलाने के लिए 23 दिसम्बर 2021 को जन घोषणा पत्र के अनुसार तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा एवं वेतन वृद्धि का प्रस्ताव शासन में विलम्ब होने एवं विगत कई वर्षों से प्रबंधकों के मासिक पराश्रमिक नहीं बढ़ने से प्रबंधकों के अल्प पारिश्रमिक में जीविकोपार्जन में कठिनाईयां हो नहीं है। इस संबंध में 27 दिसम्बर 2021 को समस्या का निराकरण करने के लिए निवेदन प्रस्तुत किया था। मगर समस्या का निराकरण नहीं होने के स्थिति में 1 जनवरी 2022 से न्यून्तम समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्य करने की असमर्थता व्यक्त की गई है। पत्र में यह भी कहा गया था कि वनधन कार्य को छोड़कर प्रबंधकों के सभी पदीय दायित्व का निर्वहन करेंगे। प्रबंधकों ने नियमितीकरण करने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरेश सोनी, हरिशंकर सिंह , संजय यादव मौजूद थे।