बलरामपुर।बलरामपुर जिले के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ जिला यूनियन ने राजपुर रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण एवं  पारिश्रमिक वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वनमंत्री मो. अकबर, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को 
आभार जताया।


प्रबंधक संघ के उप प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश सोनी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि तेंदूपत्ता समिति प्रबंधकों का बहुप्रतिक्षित नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग जो विगत 34 वर्षों से लंबित था। जिसकी मांग के एवज में प्रबंधक संघ पिछले कई वर्षों से संघर्षरत थे। उसी के तारतम्य में प्रबंधक संघ 11 से 25 अप्रैल तक प्रांतीय प्रबंधक संघ रायपुर के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में सभी प्रबंधक अपनी तन-मन-धन से तथा फड़मुशियों के सहयोग से आंदोलन में थे। जिसके एवज में विभिन्न संगठनों तथा विशेषकर प्रांताध्यक्ष वन कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के विशेष सहयोग तथा वनमंत्री मो. अकबर व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के विशेष पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियमितीकरण करने के बजाय सम्मानजनक पारिश्रमिक 20 हजार रुपए प्रोत्साहन सहित का विशेष सौगात दिए जाने पर प्रबंधक संघ जिला यूनियन बलरामपुर द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रबंधक संघ के अध्यक्ष अजय यादव, सचिव तिलकधारी सिंह, कोषाध्यक्ष बीरबल यादव, शिवभरोस लकड़ा, संजय यादव, मदन टोप्पो, जयशंकर सिंह, रामधनी दास आदि मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!