बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत गोपालपुर व कुंदीकला ’महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा)’ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए शिलान्यास किया।
वर्चुअल कार्यक्रम शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर विकासखंड में 2-2 रीपा का शिलान्यास भी होगा, जहां स्वान के माध्यम से जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत के अधिकारी, गौठान से संबंधित स्व सहायता समूह और अन्य लोग राज्य स्तरीय वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे। गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित करने जिले में 8 गाेठानों का चयन किया गया है। जिसमें धमतरी के अछोटा, भटगांव, कुरूद के हंचलपुर, गातापार, मगरलोड के भेंड्री, खिसोरा और नगरी के सांकरा और गट्टासिल्ली के गौठानों को रीपा में शामिल किया गया है। वर्चुअल शिलान्यास के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, सरपंच गोहन्दुल राम सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं, गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।