नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक्यूआई के स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। भले ही बीते दिन दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन वायु प्रदूषण में मामूली सुधार ही दर्ज किया गया। बावजूद इसके आज भी दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा दूषित बनी हुई है। एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। एक्यूआई 385 तक पहुंच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 385 पर रहा। वहीं यूपी, बिहार और हरियाणा के कई क्षेत्रों में प्रदूषण से स्थिति बिगड़ी हुई है। तो आइए जानते हैं कि किन क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचा।आनंद विहार में एक्यूआई (408) आइटीओ में (288) आरेकम पुरम में (315) पटपड़गंज में (310) दर्ज किया है। चादंनी चौक में 322 और सिरिफोर्ट में 273 एक्यूआई दर्ज किया गया है।उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। यहां पर स्थिति आगरा के शाहजहां गार्डन में एक्यूआई 202 दर्ज किया गया है जो खराब श्रेणी में है। यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थिति लालबाग में एक्यूआई का स्थर 264 तक पहुंच गया है।