आशीष कुमार गुप्ता
अम्बिकापुर/सेदम: सरगुजा के बतौली स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का सफल आयोजन का समापन मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सुगिया मिंज एवम जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उपस्थिति में किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रार्थना किया गया तत्पश्चात विद्यालय के वार्षिक खेल उत्सव में विभिन्न प्रकार के खेल लंबी दौड़ 100 मीटर दौड़ चम्मच दौड़ रिले रेस कबड्डी खो-खो क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्तर के बालक बालिकाओं के मध्य रखा गया था जिसमें विजेताओं को पुरस्कार में सिल्ड प्रदान किया गया।
वार्षिक खेलकूद के प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए बतौली जनपद अध्यक्ष सुगिया मिंज ने जीवन मे खेलों के महत्त्व का उल्लेख किया और कहा कि खेल से उत्तम स्वास्थ और बुद्धि का विकाश होता है इस सुदूर वनवासी क्षेत्र में कैसे शिक्षा का विकास हो रहा है उसकी सराहना करते हुए अनवरत प्रयास करने की बात कही गई।साथ ही जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के भव्य आयोजन को देखकर आगामी वर्षों में एक लाख सहयोग राशि देने की घोषणा किया गया है । स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता के द्वारा खेल और पढ़ाई के समन्वय का संक्षिप्त परिचय देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुरेश कुमार जायसवाल एवं नेहा यादव के द्वारा किया गया।
इस खेली आयोजन को सफल बनाने में माध्यमिक एक प्राथमिक स्तर के प्रधान पाठक दलवीर एक्का ,विनोद तिर्की ,अंकित अग्रवाल, आयुष पांडे ,सुशील कुमार बघेल ,मनीष पाठक, विनोद यादव ,अजय यादव, कातिब ख्वाजा, रामसेवक गुप्ता, सदमा खातून ,रजनी सिन्हा, यासमिंज, आशीष पैंकरा ,राकेश उपाध्याय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे