[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत  के ग्राम रेवतपुर नवापारा के नागरिकों ने संसदीय सचिव चिंतामणि महराज को पत्र लिखकर अवगत कराया हैं कि बीते ग्यारह जनवरी को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गांव का दो ट्रांसफार्मर खराब हो गया हैं और वही एक बैल की मृत्यु हो गई हैं साथ ही ग्यारह हजार केव्ही का तार टूटकर गिर जाने से कई गांव में कई घरों के बल्ब टीव्ही को भी क्षति हुई हैं। गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वहज से गांव के नागरिकों को पेय जल व अन्य भौतिक सुविधा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं वही गांव में बीते चार दिन से अंधेरा होने के बाद भी विधुत विभाग ग्रामीणों की सुध लेने अब तक नही पहुँच सका  ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को पत्र लिखकर जल्द स्व जल्द समस्या से निजात दिलाने की माँग की हैं  वही विधुत विभाग के असिस्टेंट इंजीनयर अजय कुजूर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन अनरीचेबल आया।

पंकज जायसवाल


चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक विधुत विभाग का कोई कर्मचारी हमारे गाँव नही पहुँचा हैं और फोन के माध्यम से संपर्क करने पर विधुत विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन रिसीव नही किया जा रहा हैं तब जाकर हम लोगो ने संसदीय सचिव को अपनी समस्या से अवगत कराया हैं ।
पंकज जायसवाल।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!