बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके द्वार” के तहत ऑटो में बैठकर गांव-गांव पहुंच जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे है। गांव में संसदीय सचिव का पुरुष, महिलाएं व बच्चों के द्वारा फूल- माला, पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत कर रहें है।

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बने करीब साढ़े तीन साल हो चुका आने वाला 2023 में पुनः चुनाव होना है। इसी को लेकर सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ऑटो में बैठकर गांव- गांव पहुंच जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही निराकरण कर भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहें है। संसदीय सचिव ने ग्राम सोनपुर, पडीपा में जन चौपाल  लगाकर ग्रमीणों की समस्या सुन मौके से ही निराकरण किए। वही गांव-गांव में निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहें है। 

संसदीय सचिव का जन चौपाल कार्यक्रम 13 से 15 सितंबर तक

13 सितंबर को ग्राम करचा, नावाडीह, खजुरडीह, जोधपुर, गौतमपुरा व चांदो, 14 सितंबर को ग्राम चटनियां,भड़वा, डूमरडीह, इदरी, धनजी व शाहपुर, 15 सितंबर को ग्राम जलबोधा, बैरडीह, भवानीपुर, बसकेपी, कुंदी व सुखरी शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!