[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

लुंड्रा विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जन जागरण अभियान पदयात्रा की सुरुवात ग्राम लोसगी से की

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा लखनपुर के ग्राम लोसगी से लोसगा तक जन जागरण अभियान पदयात्रा लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम की उपस्थिति में शुरुआत की गई.

जन जागरण अभियान का मूल उद्देश्य गली मोहल्ले एवं गांव के अंतिम छोर तक पहुंचकर नरेंद्र मोदी सरकार के वादाखिलाफी ,बढ़ती महंगाई, किसान विरोधी नीति, रसोई गैस के बढ़ते दाम, पेट्रोल डीजल पर लगाए गए बेतहाशा टैक्स वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी देशभर में जन जागरण अभियान चलाकर पदयात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की नाकामियों का पोल खोलना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके. देश की बदहाली के साथ आज कई गुना महंगाई बढ़ गई है तथा दैनिक वस्तुओं की कीमत आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई से परेशान है मोदी सरकार की गलत नीतियों नोटबंदी ,जीएसटी, निजीकरण को बढ़ावा, तीन कृषि काले कानून के चलते देश बर्बादी के कगार पर आकर खड़ा हो गया है.आज देश के प्रधानमंत्री विदेश दौरा कर फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहते हैं, आज जन जागरण के माध्यम से हम गली मोहल्ले एवं गांव के अंतिम छोर तक पहुंचकर नरेंद्र मोदी सरकार के वादाखिलाफी बढ़ती महंगाई किसान विरोधी नीति रसोई गैस के बढ़ते दाम पेट्रोल डीजल पर लगाए गए बेतहाशा टैक्स वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में जन जागरण अभियान चलाकर पदयात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की नाकामियों का पोल लोगों के बीच रख रहे हैं. कार्यक्रम को लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, ए आईपीसी संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव ने भी संबोधित किया. इस दौरान विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्राम कटीनंदा में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।साथ ही लोसगी ग्राम के सरपंच को वन अधिकार मान्यता पत्र भी प्रदान किया.

इस दौरान वहां  एल्डरमैन शराफत अली, सतेंद्र रॉय, लखनपुर पार्षद अशफाक खान,कांग्रेस  जिला सचिव गप्पू खान, मुकेश सिंह, सुजीत गुप्ता, मोजिब खान, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, नेवल कुजूर, अजर राम चौधरी, अमरेश राजवाड़े, रमजान खान, धनीराम, भजनलाल,सहित प्रशासनिक अमला की टीम  से अनुभागीय दंडाधिकारी अनिकेत साहू, पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा, उपेंद्र पैकरा, अनिल गुप्ता हरिलाल सहित ग्राम के सरपंच, सचिव, कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित थे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!