अम्बिकापुर। सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर  जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जनपद पंचायत लुण्ड्रा में लगाए गए विकास खंड स्तरीय विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ लुण्डा विधयाक डॉ. प्रीतम राम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बलभद्र सिंह, जनपद सीईओ  संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शुभारंभ के पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, राम वन गमन पथ, श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, संसाधनों के वैल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, जल जीवन मिशन, नई प्रशासनिक इकाईयों की शुरुआत, जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही वनोपज खरीदी आदि योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण ग्रामीणों  को किया गया।छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए ग्राम जोरी के प्रभुराम, रामवृक्ष, ससौली के शिवेन्द्र, तापसिंह, उमाशंकर तथा अगासी के. जहरा ने कहा कि प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं का बहुत अच्छी तरह से आकर्षक चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है। शिविर में विभिन्न विभागों के योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट भी दिया जा रहा है जिससे योजनाओं की जानकारी मिली। विकासखंड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 21 दिसंबर मंगलवार को उदयपुर जनपद में किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!