स्टेट इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कुंदन गुप्ता

कुसमी। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट एकजुट होकर राजधानी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद वर्मा, सचिव  फार्मासिस्ट राहुल वर्मा प्रदेश संयोजक वैभव शास्त्री व रायपुर टीम के कुशल मार्ग निर्देशन में रायपुर मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के साथ फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राएं आयोजन में शामिल हुए। सम्मेलन में विभिन्न फार्मेसी से जुड़े हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रदेश आईपीए द्वारा बेहतर कार्य के लिए बलरामपुर जिले की टीम को सम्मानित किया गया। आईपीए के सरगुजा संभाग अध्यक्ष फार्मासिस्ट संतोष यादव, जिला संयोजक रामसेवक पोर्ते, बलरामपुर जिला अध्यक्ष फार्मासिस्ट बृजेश गुप्ता, जिला सचिव एजाज अंसारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नेताम और शुभम जायसवाल, अरविंद कुमार भगत के कुशल नेतृत्व में बलरामपुर टीम के द्वारा लगातार जिले के फार्मासिस्ट साथियों को संगठित कर रहे हैं, और साथ ही फार्मासिस्ट द्वारा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालन करने वाले फार्मासिस्ट को मदद कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। संघ ने शासन द्वारा निर्धारित मेडिकल चालान राशि के अलावा किसी भी प्रकार की अन्य राशि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए नहीं देने की अपील की गई। साथ ही हर कदम पर फार्मासिस्ट के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने की भी बात कही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!