अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके के फ़तेहपुर में परसा कोल माइंस खोलने का विरोध अब तेज हो गया है। यहां कुछ दिन पहले धरना प्रदर्शन क़र रहे ग्रामीणों ने कोल माइंस के अस्थाई चेकपोस्ट में आग लगा दिया था। इसके बाद कलेक्टर संजीव झा मंगलवार को यहां के लोगों की समस्या सुनने शिविर आयोजित किए। इस दौरान महिलाओं ने साफ़ कहा कि कोल माइंस खुला तो उनका जल, जंगल और जमीन साफ़ हो जाएगा, इसके बाद वे कहां जाएंगे। एक महिला ने तो कलेक्टर से यहां तक कहा कि ज़ब हम आपके पास जाते हैं तो आप हमें आदिवासी नहीं मानते लेकिन हम आपको कलेक्टर मानते हैं।

बता दें कि लोगों का धरना प्रदर्शन अभी भी चल रहा है और माइंस के लिए जंगल में पेड़ों की कटाई के लिए पुलिस बल की तैनाती क़र गिनती की जा रही है। बता दें कि यहां राज्यस्थान विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड के लिए अडानी कोल माइंस माइनिंग करने वाली है। इस माइंस के खिलाफ लोगों ने 300 किलोमीटर पैदल चलकर राज्यपाल से शिकायत की थी। आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव पास क़र माइंस खोलने के लिए सहमति दी गई है। वहीं कलेक्टर संजीव झा ने कहा है कि इसकी जांच कराई गई है और आरोप गलत पाया गया था जिसके बाद जांच रिपोर्ट राज्यपाल और कोर्ट में भी पेश किया गया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!